मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक में चपरासी समेत कई पदों पर निकली भर्तियों, 7वीं पास तक करें अप्लाई, ऐसे होंगे आवेदन – MP Central Bank Vacancy 2023

सेंट्रल बैंक मध्यप्रदेश में एक बार फिर से नौकरी पाने के लिए खाली पड़े पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जो अभ्यर्थी Madhya Pradesh में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए भर्ती में शामिल होने का बेहतरीन मौका होगा। Central Bank द्वारा इन भर्तियों पर चौकीदार समेत अन्य पदों पर नौकरी दी जाएगी। अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आप MP Central Bank Vacancy 2023 में आवेदन करा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया offline द्वारा कराई जाएगी जिसमें अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म को भरकर मध्य प्रदेश सीबीआई बैंक में भेजना होगा। हम आपको नीचे mp CBI Bank jobs 2023 की पूरी जानकारी विस्तार से बता रहे हैं एक बार अच्छे से चेक करें।

Table of Contents

एमपी सीबीआई बैंक भर्ती कितने पदों पर होगी

मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक की जारी की गई इस भर्ती विज्ञापन में कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जिनमें की एफएलसीसी के प्रभारी, अटेंडेंट और सहमाली समेत कई पद शामिल होंगे। अभ्यर्थी इन पदों पर अपनी education qualification के आधार पर आवेदन करा सकेंगे।

एमपी सीबीआई बैंक भर्ती शैक्षिक योग्यता

प्रदेश में सीबीआई बैंक द्वारा शैक्षिक योग्यता के जरिए अभ्यर्थियों का आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। व्यक्ति को आवेदन करने के लिए पदों के हिसाब से शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन करना है नीचे पदों की शैक्षिक योग्यता दी गई है।

•FLCC ग्रेजुट / पोस्ट ग्रेजुएट

Age – 18-65

Sallery – 15000/- महीना

•Attendant – Matriculate Ability / read local language

Age – 22-40

Sallery – 8000/- month

• Watchman – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 7वीं पास होना चाहिए

Age – 22 – 40

Sallery – 8000/-

एमपी सीबीआई बैंक भर्ती के लिए आवेदन कैसे होंगे

आवेदन करने के लिए करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसमें एक फार्म को भरकर सेंट्रल बैंक के पते पर भेजना होगा। नीचे बैंक का पता और आवेदन फॉर्म का लिंक दिया है जहां से भरकर आप आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं। ध्यान रहे यह आवेदन फॉर्म 06.04.2023 तक पहुंच जाना चाहिए।

address

To,

REGIONAL MANAGER,

CENTRAL BANK OF INDIA,

REGIONAL OFFICE,

125, Civil Lines Near Balram Singh Chauraha, Etawah Pincode – 206001

Apply Form

Leave a Comment