IHM Notification 2022 : अगर आप 12वीं पास है और नौकरी की तलाश में तो आपके लिए इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (IHM) में लोअर डिविजन क्लर्क असिस्टेंट लेक्चरर कम असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर और टीचिंग कम एसोसिएट के कुल 21 पदों पर उमीदवारों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है इन पदों के लिए 12वीं पास से लेकर पीजी डिग्री डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं आवेदन की आखरी तिथि 28 नवंबर 2022 रखी गई है इसलिए योग्य अभ्यार्थी इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की अधिकारी ihmctan.edu जाकर आवेदन कर पाएंगे यहाँ आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है।
IHM Notification 2022-
विभाग – इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (IHM)
पदों के नाम – लोअर डिविजन क्लर्क असिस्टेंट लेक्चरर कम असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर और टीचिंग कम एसोसिएट
कुल पद – 21
पदों का विवरण-
लोअर डिविजन क्लर्क – 7
असिस्टेंट लेक्चरर कम असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर – 8
टीचिंग कम एसोसिएट – 6
ये होगी शैक्षणिक योग्यता-
लोअर डिविजन क्लर्क – 12 वीं पास होना अनिवार्य।
असिस्टेंट लेक्चरर कम असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर – पीजी डिग्री अथवा डिप्लोमा साथ ही टाइपिंग आती हो।
टीचिंग कम एसोसिएट – NHTET पास अनिवार्य।
क्या होगी आयु-
लोअर डिविजन क्लर्क के लिए अधिकतम आयु सीमा – 28 साल
असिस्टेंट लेक्चरर कम असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर अधिकतम आयु सीमा – 35 साल
टीचिंग कम एसोसिएट अधिकतम आयु सीमा – 30 साल
कैसे करें आवेदन?
योग्य अभ्यर्थी आवेदन के लिए आई एच एम की अधिकारी वेबसाइट ihmctan.edu पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकतें है याद रहे आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2022 रखी गई है इसलिए निर्धारित समय से पहले आवेदन कर लें।
अगर आप अपने राज्य की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी सीदा मोबाइल पर चाहते है तो नीचे दिए गए बटन की मदद से हमारा Telegram चैनल जरूर जॉइन करें।
यह भी पढ़ें:-
- मध्य प्रदेश भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में निकली भर्तियों, 50000 तक सैलरी, ऐसे करें आवेदन – MP BMHRC Vacancy 2023
- मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक में चपरासी समेत कई पदों पर निकली भर्तियों, 7वीं पास तक करें अप्लाई, ऐसे होंगे आवेदन – MP Central Bank Vacancy 2023
- मध्य प्रदेश मे पुलिस के 8000 पदों पर होंगी भर्तियों,ये व्यक्ति के लिए मौका, जाने पूरी डिटेल – Mp Police Vacancy 2023
- मध्य प्रदेश में स्पोर्ट ऑफिसर के 129 पदों पर आई भर्तियों, 57000 मिलेगा सैलरी, ऐसे होंगे आवेदन – Mppsc Sport officer Vacancy 2023
- उत्तर प्रदेश मथुरा में 8 से अधिक कंपनियां होंगी शामिल 900 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियों – UP rojgar Mela 2023