Mp nhm staff nurse vacancy 2022 : एमपी स्टाफ नर्स के लिए 2284 पदों पर निकली महिला-पुरुष अभ्यार्तियों के लिए भर्ती!

Mp nhm staff nurse vacancy 2022 : हॉस्पिटल में नौकरी की इक्छा रखने वाले मध्यप्रदेश महिला-पुरुष अभ्यार्तियों के लिए काम की खबर लेकर आएं है दरशल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) द्वारा संविदा भर्ती के तहत मध्यप्रदेश स्टाफ नर्स वेकैंसी (MP Staff Nurse Vacancy) निकाली गई है इस भर्ती के लिए महिला एवं पुरूष दोनों अभ्यार्थी आवेदन कर सकेंगे जारी विज्ञापन (Notification) अनुसार इस भर्ती के माध्यम से कुल 2284 पदों पर योग्य उमीदवारों की भर्ती की जाएगी जिस में 2056 पद महिला अभ्यार्तियों के लिए और शेष 228 पद पुरुष अभ्यार्तियों के लिए आरक्षित होंगे एमपी स्टाफ नर्स भर्ती (MP NHM Bharti) के लिए आवेदन की प्रिक्रिया कल यानी 30 नवंबर 2022 से शुरू हो रही है जिस के लिए ऑनलाइन मोड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in से आवेदन कर सकेंगे आवेदन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जैसे पदों की संख्या, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की अंतिम तिथि और आवेदन की प्रिक्रिया इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है इसलिए आखरी तक और ध्यानपूर्वक लेख को पढ़ें।

Table of Contents

Mp nhm staff nurse vacancy 2022

विभाग का नाम – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश (NHM MP)
पद का नाम – संविदा स्टाफ नर्स वेकैंसी 2022 (staff nurse vacancy 2022)
कुल पदों की संख्या – 2284 पद
महिला अभ्यार्तियों के लिए आरक्षित पदों को संख्या – 2056 पद
पुरूष अभ्यार्तियों के लिए आरक्षित पदों को संख्या – 228 पद

पदों का विवरण-

स्टाफ नर्स महिला – (2056 कुल पद)

जनरल – 556 पद
ओबीसी – 555 पद
एडब्ल्यूएस – 205 पद
एससी – 329 पद
एसटी – 441 पद

स्टाफ नर्स पुरुष – (228 कुल पद)

जनरल – 63 पद
ओबीसी – 61 पद
एडब्ल्यूएस – 22 पद
एससी – 36 पद
एसटी – 46 पद

Mp nhm staff nurse vacancy eligibility-

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर इंटर परीक्षा यानी 10+2 पास होना अनिवार्य होगा इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान मध्यप्रदेश द्वारा नर्सिंग काउंसलिंग में बीएससी से नर्सिंग या जीएनएम में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए योग्यता से जुड़ी सटीक और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया जा रहा एमपी एनएचएम स्टाफ नर्स नोटिफिकेशन (Mp nhm staff nurse notification) चेक करें।

Mp nhm staff nurse vacancy age limit-

आवेदन के लिए उमीदवारों की आयु 2023 तक 43 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
आवेदन की अधिकतम आयु सीमा – 43 वर्ष

Mp nhm staff nurse vacancy important dates-

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि – 30 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखरी तिथि- 22 दिसंबर 2022

Mp nhm staff nurse vacancy salary-

स्टाफ नर्स के पदों के लिए चयनित होने वाले महिला एवं पुरूष अभ्यार्तियों को प्रतिमाह 20,000 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

Mp nhm staff nurse vacancy selection process-

इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन और डोकोमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।

Mp nhm staff nurse vacancy how to apply-

  • आवेदन के लिए सबसे पहले विभाग की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म में मांगी जा रही सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दें।
  • अब फॉर्म के साथ अपने डोकोमेंट्स, फ़ोटो और हस्ताक्षर अटैच कर अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

सभी अभ्यार्तियों को बता दें आवेदन से पूर्व एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें उसी के बाद ऑनलाइन आवेदन करें आवेदन में कोई भी गलती आपकी स्वयं को जिम्मेदार होगी इसलिए ध्यानपूर्वक आवेदन भरें भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण लिंक लेख के आखरी में दिए जा रहे है।

आधिकारिक वेबसाइट – nhmmp.gov.in
नोटिफिकेशन – Click Here

Leave a Comment