DRDO CEPTAM भर्ती के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि
DRDO में सेंटर फॉर पर्सनल टेलेंट मैनेजमेंट के 1061 पदों के लिए कल आवेदन की लास्ट डेट है।
बता दें इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसबंर 2022 रखी गई थी।
लेकिन अब DRDO ने इसे बड़ा कर 9 दिसबंर 2022 कर दिया है।
इन पदों के लिए आवेदन की प्रिक्रिया ऑनलाइन रखी गई है।
इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी और आवेदन के लिए drdo.gov.in पर जाएं।