ग्वालियर में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 10वीं, 12विं, ग्रेजुएट और आईटीआई पास कर सकेंगे आवेदन – Gwalior Rojgar Mela 2022

MP Gwalior Rojgar Mela 2022 : मध्यप्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे है 10वीं, 12विं, ग्रेजुएट, आईटीआई और इंजीनियरिंग पास उमीदवारों के लिए मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में 11 नवंबर 2022 को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है इस मेले में ग्वालियर क्षेत्र के आसपास की 4 बड़ी कंपनियां शामिल होंगी जो योग्य अभ्यार्तियों को शैक्षणिक योग्यता अनुसार नौकरी ऑफर करेंगी।

मध्यप्रदेश ग्वालियर में लगने जा रहे जॉब फेयर मेले में 10वीं, 12विं, ग्रेजुएट और आईटीआई पास उमीदवारों को मैनेजर, अकाउंटेंट, तकनीशियन और रिसेप्शनिस्ट सहित विभिन्न पदों पर नौकरियां ऑफर की जाएंगी इस मेले का आयोजन रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर गदाईपुरा (मुरैना) लिंक रोड रोजगार कार्यालय में 11 नवंबर 2022 सुबह 11:00AM बजे से आयोजित किया जाएगा।

Gwalior Rojgar Mela 2022 Daitels

विज्ञापन – MP Gwalior Rojgar Mela 2022
पदों के नाम – मैनेजर, अकाउंटेंट, तकनीशियन और रिसेप्शनिस्ट सहित अन्य पद
योग्यता – 10वीं, 12विं, ग्रेजुएट, आईटीआई और इंजीनियरिंग पास/डिग्री/डिप्लोमा
आयु सीमा – न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष
वेतन – 28,000 रुपये प्रति महीना तक
स्थान – रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर गदाईपुरा (मुरैना) लिंक रोड रोजगार कार्यालय
आयोजन का समय – 11 नवंबर 2022, सुबह 11 बजे

कैसे करें आवेदन-

ग्वालियर रोजगार मेले में भाग लेने के लिए योग्य अभ्यर्थियों को ऊपर दिए गए पते पर 11 मार्च 2022 सुबह 11:00 बजे जरूरी डॉक्यूमेंट, मूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फ़ोटो इत्यादि के साथ उपस्थित होना होगा इस मेले में कंपनियां अभ्यार्तियों की शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के बाद जॉब ऑफर करेंगी जिस के लिए प्रति माह 5 हजार से लेकर 28 हजार रुपये तक पैसा दिया जएगा।

ऐसी ही प्राइवेट और सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमारा Telegram चैनल जॉइन करना न भूलें ताकि लेटेस्ट नौकरी की जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके Telegram जॉइन बटन एक्रीन पर दिया गया है।

Leave a Comment