मध्यप्रदेश में कल लगेगा रोजगार मेला, केवल इन उमीदवारों को मिलेगा चांस! – MP Rojgar Mela 2022

MP Rojgar Mela 2022 : प्रदेश में दिव्यांग अभ्यार्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल यानी 7 दिसंबर 2022 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रोजगार मेला (Rojgar Mela) का आयोजन होने जा रहा है इस मेले का आयोजन सुबह 11 बजे से श्याम 4 बजे तक समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र इंदौर में किया जाएगा अगर आप भी शरीरिक रूप से दिव्यांग है तो आपके लिए ये रोजगार मेला नौकरी पाने का (Rojgar Mela) बेहतरीन अवसर होगा।

Table of Contents

MP Rojgar Mela 2022

प्रदेश में लगातार युवाओं को रोजगार देने काके प्रयास किए जा रहे है ऐसा ही एक प्रयास प्रदेश के दिव्यांग उमीदवारों के लिए है जिस में मध्यप्रदेश के दिव्यांग अभ्यार्तियों को नौकरी दिलाने के लिए इंदौर शहर में रोजगार मेला (Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है जिस में केवल दिव्यांग युवा उमीदवार आवेदन के पात्र होंगे।

ये होनी चाहिए योग्यता-

7 नवंबर को मध्यप्रदेश इंदौर में लगने वाले रोजगार मेला (Rojgar Mela) में सिर्फ दिव्यांग उमीदवार भाग ले सकेंगे आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य होगा इसके अलावा 12वीं और ग्रेजुएट पास भी इस मेले में भाग ले सकतें है।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती-

रोजगार मेला (Rojgar Mela) इंदौर में चयनित होने वाले उमीदवारों को ई कॉमर्स कंपनियों में पैकिंग और सॉर्ट सेंटर एसोसिएट रिटेल कंपनी में कैशियर, सेल्स एसोसिएट और सेल्स एजुकेटिव इत्यादि पदों पर नौकरी दी जाएगी जिस के लिए प्रतिमाह वेतन मध्यप्रदेश न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 2022 के तहत दिया जाएगा।

रोजगार मेले के आयोजन का स्थान एवं समय-

स्थान – समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र इंदौर!
समय – सुबह 11:00AM बजे से शाम 04:00PM बजे तक!
योग्यता – 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट पास

2 thoughts on “मध्यप्रदेश में कल लगेगा रोजगार मेला, केवल इन उमीदवारों को मिलेगा चांस! – MP Rojgar Mela 2022”

Leave a Comment